उन्नाव, समृद्धि न्यूज। भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती धूमधाम से मनाई गई कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कलाम साहब जैसे व्यक्ति आज के इस सामाजिक राजनीतिक परिवेश में प्रासंगिक हो गए हैं आज के समय में जब जातिवाद संप्रदायवाद सर चढ़कर बोल रहा है तो ऐसे समय में कलाम साहब जिन्होंने केवल देश के लिए जिया उनका हम नमन करते हैं और देशवासियों से यह अपेक्षा करते हैं कि उनके बताएं मार्ग पर लोग चलेंगे
जिला उपाध्यक्ष हनुमत सिंह ने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्मे कलाम देश के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद भी उन्होंने केवल अपने मिशन और राष्ट्र का ध्यान रखा तभी तो अपने विदाई समारोह में वह कुछ जोड़ी कपड़े और किताबों के साथ खुशी-खुशी बिना किसी तन-जम के बिना सरकारी गाड़ी के वहां से विदा हुए त्याग न्याय और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति कलाम साहब आज हम सबको सदियों तक याद रहेंगे गोष्टी को जिला उपाध्यक्ष संगठन चंद्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना उपाध्यक्ष हनुमंतसिंह सुभाष सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अजय कुमार गौतम, यूसुफ फारूकी, सुयश बाजपेई, रावेंद्र बहादुर सिंह, मणिकांत रावत, सुशील पाल, धीरज रावत, ने भी संबोधित किया।
