फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बजरिया चौकी इंचार्ज सहित छ: लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में याचिका दायर की गयी है।
न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में मिथलेश कुमारी पत्नी स्व0 हरस्वरूप निवासिनी बजरिया जाफर खां थाना मऊदरवाजा ने कहा है कि वह अपने नाती-पोता व विधवा पुत्रवधूओं के साथ रहती है। अब से कुछ महीने पहले रिंकू पुत्र मानसिंह निवासी हाता पीर अली का किरायेदार दीपक पुत्र जयप्रकाश, अभिषेक व अंजली पत्नी अभिषेक निवासीगण पल्ला को लेकर आया था। जिसके कहने पर मैंने उन तीनों को अपने मकान के ऊपरी भाग में किराये पर रख लिया था। तीनों किरायेदार परिवार की तरह रहने लगे थे। जिन्हें हमारे रहन-सहन, खाना-पीना, रख-रखाव सभी के बारे में विधिवत जानकारी थी। दिनांक 03.10.2025 को मैं अपने कमरे में ताला बन्द करके चॉबी पूजा के स्थान पर रखकर विट्टो देवी पत्नी रामकृष्ण अवस्थी व तारादेवी पत्नी श्रीकृष्ण के साथ फतेहगढ़ कचहरी चली गयी थी तथा परिवार के अन्य लोग इधर-उधर चले गये थे, तभी मौका पाकर उन तीनों किरायेदारों ने पूजा के स्थान से चॉबी निकाल कर मेरे कमरे का ताला खोलकर बक्शा में रखे बीस हजार रुपये चांदी की तीन जोड़ी पायलें, दो अंगूठी सोने की वजन करीब 12 ग्राम तथा एक जोड़ी कान के कुण्डल सोने के वजन 12 ग्राम चोरी कर कुण्डी लगाकर चले गये। जब मैं वापस घर आयी, तो ताला खुला देखकर एक दम हैरान व परेशान हो गयी। कमरे में मैंने अन्दर जाकर देखा तो बक्शा खुला पड़ा था तथा सामान बिखरा पड़ा था। बक्शा चेक किया तो उक्त जेवर व रूपया चोरी जा चुका था। मालूम करने पर पता लगा कि तीनों किरायेदार कहीं जा चुके हंै। तलाश करने पर किरायेदारों का रहने का पता लग गया। उनके पास जाकर अपना जेवर व रूपया मांगा, तो वह गाली-गलौज करने लगे तथा कह रहे थे कि तुझे मालूम नहीं है मेरे ताऊ प्रेम प्रकाश प्रेमू नेता हैं तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी और धमकी दी कि अभी ताऊ व पुलिस को बुलाकर तेरे मकान पर आता हूँ और अपना सामान भी भरकर ले आता हूँ। मुझे धमकाकर भगा दिया। मैंने पुलिस में शिकायत भी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। थोड़े समय के बाद दीपक का ताऊ प्रेम प्रकाश चौकी इचार्ज बजरिया के दरोगा लक्ष्मन सिंह अपने सिपाही के साथ आये और बिना किराया दिलाये और चोरी का सामान भी बिना वापस कराये किरायेदारों का सामान भरवा दिया तथा दरोगा ने मुझे गाली-गलौज कर हडक़ाया कि यदि कहीं कोई शिकायत की तो अच्छा नहीं होगा। दरोगा ने हमारे कमरे पर कब्जा कराने के इरादे से उपरोक्त लोगों की एक पुरानी अलमारी व कुछ टूटा फूटा सामान भी छुड़वा दिया तथा ताला बन्द करा दिया। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पीडि़ता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
बजरिया चौकी इंचार्ज सहित छ: लोगों के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर
