शातिर चोरों ने तीन चार दिनों में एक दर्जन ट्रांसफार्मरों से किया तेल चोरी

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र में सक्रिय हुए अज्ञात बिजली तेल चोरों से ग्रामीण खासेर परेशान हैं। बीते तीन चार दिनों में चोरों ने एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नवादा, पहाड़पुर, सिरौली, धूरीहार, ब्राह्मिपुर सहित कई गांव में अलग-अलग स्थान से किसानों के लगे सबमसिर्बिल पंप निजी नलकूप से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर काटकर उनसे तेल चोरी कर लिया जाता है। जिससे एक तरह से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार को नेत्रहीन निजी नलकूप मलिक महेंद्र सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम धूरीहार तथा शाहिद की पत्नी अनीता देवी पत्नी ओमपाल सिंह जो की सेवा में नौकरी करते वक्त शहीद हो गए थे। उनकी पत्नी अनीता देवी ने भी अपने खेतों की सिंचाई के लिए निजी नलकू लगाया था। चोरों ने वहां भी धाबा बोला और इन लोगों के भी ट्रांसफार्मर काटकर तेल चोरी कर लिया गया। सोमवार लगभग आधा दर्जन से अधिक पीडि़त थाने आए और अलग-अलग मामले की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *