डेंगू सहित अन्य बीमारियों से पिछले माह आधा दर्जन की मौत

 ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने वितरित कीं दवाइयां
कम्पिल, समृद्धि न्यूज। डेंगू सहित अन्य बीमारियों से पिछले माह छ: लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों की शिकायत पर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने जांच कर दवाइयां वितरित की। टीम ने गांव की नालियों में एंटी लार्वा का छिडक़ाव किया।
क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया निवासी विवेक कुमार का बीस वर्षीय पुत्र पिछले माह डेंगू बुखार से पीडि़त था। कई दिन इलाज चलने के बाद युवक की कानपुर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद ४५ वर्षीय शांता देवी, ८० वर्षीय विमलेश देवी, ६२ वर्षीय प्रेमा देवी, ६८ वर्षीय सलोचना व ९० वर्षीय प्रेमा देवी की भी बुखार से मौत हो गई थी। ग्रामीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार दोपहर गांव पहुंची। टीम ने गांव में 29 मरीजों को दवा वितरित की। गांव में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। जिनका इलाज अलग अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डाक्टर गौरव सहित ने स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। चिकित्साधिकारी कायमगंज डॉ शोभित शाक्य ने मरीजों को दवा वितरित की गई। अन्य दिन भी कैंप जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *