6 किलो चाँदी व 1.04 लाख रुपए नकद बरामद
जौनपुर, समृद्धि न्यूज। मुंगराबादशाहपुर स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर हुई मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपियों समेत कुल 9 अन्तरजनपदीय नकबजन गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 6 किलो चाँदी के आभूषण, 1.04 लाख रुपए नकद, दो तमंचे, चार कारतूस तथा चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर व क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई से 21 अक्टूबर को मुंगराबादशाहपुर स्थित वादी अनिल सोनी की ज्वैलरी की दुकान से हुई चोरी का खुलासा हुआ है। इस संबंध में पंजीकृत मुकदमा के धारा 305 बीएनएस का सफल अनावरण हुआ है। गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश व बिहार के बड़े शहरों में अस्थायी ठिकाने बनाकर आसपास के जनपदों में सुनारों की दुकानों की रेकी करते थे। रात में शटर तोड़कर व नकब लगाकर दुकान में प्रवेश कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा 27 अक्टूबर को अलीनगर (चन्दौली) और 29 अक्टूबर को सारनाथ (वाराणसी) में भी चोरी, प्रयास की घटनाएं की थीं। चोरी का माल वे वाराणसी के चौक क्षेत्र स्थित प्रशान्त पंवार नामक व्यक्ति को बेचते थे, जो चाँदी गलाने का कार्य करता है। चोरों से चाँदी के आभूषण – 5.985 किग्रा (करीब 6 किलो) , नकद 1,04,000 रुपए, दो तमंचा, चार कारतूस (.315 बोर), तीन लोहे के सब्बल, तीन पेंचकस, रस्सी, रेती, गैस कटर आदि उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में लादु पुत्र रसिया उर्फ गंगाराम, पूरन पुत्र पप्पू, बाबु सिंह पुत्र रामबीर, बीजेन्द्र उर्फ मंगल पुत्र रसिया, सुरेश पुत्र रकम सिंह, मोती उर्फ किरेकी पुत्र दिलीप, धर्मपाल उर्फ फूलसिंह पुत्र राम सिंह, भोला पुत्र बाबू, अजीत पुत्र कुंदन सभी निवासी जनपद शाहजहाँपुर व लखीमपुर खीरी के विभिन्न थानों के हैं। प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पांडेय ने बताया कि सभी पर पूर्व से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी प्रशान्त सिंह, प्रभारी सर्विलांस मनोज कुमार ठाकुर, उपनिरीक्षक सुनील यादव, उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्रा चौकी प्रभारी, हेड कॉन्स्टेबल रामचंद्र सिंह, अवधेश सिंह, कॉन्स्टेबल पंकज मिश्र, राम भरोस, राजा भइया, प्रदीप कुमार सहित स्वाट टीम के हेड कॉन्स्टेबल अमित राय, अभिजीत तिवारी, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
