जल्दी बस ले जाने की कह रहा था बात
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जल्दी बस न ले जाने पर दबंग युवक ने रोडवेज चालक के साथ मारपीट कर दी। बचाने आये परिचालक को भी पीटा। घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।
थाना कादरीगेट के क्षेत्र लालदरवाजा स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड पर हरदोई डिपों की बस खड़ी थी, तभी एक युवक आया और जल्दी बस ले जाने की बात कहने लगा। चालक ने सवारियां पूर्ण हो जाने पर बस चलाने की बात कहीं। इस बात पर दबंग युवक चालक के साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट कर दी। बचाने आये परिचालक के साथ भी मारपीट कर दी। इस घटना से हडक़ंप मच गया।
रोडवेज बस स्टेशन प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रोडवेज बस चालक दीपक कुमार अग्निहोत्री बस में हरदोई के लिए सवारियां भर रहा था, तभी करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक आया और जल्दी बस ले चलने के लिए कहा, तो चालक ने सवारियां पूरी होने के बाद चलने के बात कहीं। जिससे गुस्साए अज्ञात युवक ने गाली-गलौज कर चालक दीपक कुमार से मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए परिचालक कृष्णा शुक्ला को भी युवक ने नहीं बख्शा और उन्हें भी जमकर पीटा। पीडि़त चालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।