Headlines

इटावा में संग्राम: पुलिस पर पत्थर फेंकने व फायरिंग करने के मामले में एक दर्जन गिरफ्तार

इटावा, समृद्धि न्यूज। इटावा में कथावाचक के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ चुका है। इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अहीर रेजिमेंट और यादव संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना बकेवर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। वहीं बकेवर थाना क्षेत्र के गांव तड़वा इस्माइलपुर में पुलिस पर पत्थर फेंकने के मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को अहीर रेजीमेंट के कुछ सदस्य दांदरपुर गांव में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। थाना बकेवर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोगों ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग किया और हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद हालात काबू में हुए। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को अरेस्ट किया है। पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पत्थरबाजी में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर भारी फोर्स मौजूद है।

थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत 19 उपद्रवियों एवं कुल 13 वाहनों के विरूद्ध इटावा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दी गयी बाइट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *