समृद्धि न्यूज। जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें अभी तक एक आतंकी मारा गया है।
उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि तीन के घिरे होने की खबर है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का है। जानकारी के मुताबिक, बसंतगढ़ के बिहाली इलाके में आंतकियों के देखे जाने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
#WATCH | Jammu: Encounter underway in the Bihali area of Basantgarh. Contact has been established with terrorists.
IGP Jammu Zone Bhim Sen Tuti says, "An encounter took place in Basantgarh. Contact was established around 8:30 am. The search operation is still going on. The… pic.twitter.com/JoVa39nxL2
— ANI (@ANI) June 26, 2025