बस टिकट बुकिंग काउंटर हटाए गए
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह के निर्देशानुसार गुरुवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सडक़ परिवहन निगम राजेश कुमार, थानाध्यक्ष कादरी गेट अवध नारायण पांडे तथा यातायात प्रभारी रजनेश कुमार की टीम द्वारा नगर में अवैध संचालित वाहनों तथा बुकिंग काउंटर के विरुद्ध अभियान चलाया गया। चेकिंग में पांचाल घाट के पास हुल्लापुर से आई हुई तथा दिल्ली की ओर जाती हुई एक अनाधिकृत संचालित बस मिली। बस के सभी प्रपत्र जैसे बीमा, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस तथा परमिट आदि सही पाए गए, परंतु बस में फुटकर सवारी ले जाए जाते हुए पाया गया। बस को रोडवेज बस अड्डे पर सीज कर दिया गया। टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मसेनी चौराहा, कादरी गेट तथा आईटीआई चौराहा के पास बसों के बुकिंग काउंटर्स को हटाया गया।
संयुक्त चेकिंग में एक डग्गामार बस सीज
