Headlines

लाइनमैन के साथ पेड़ काटनेगये युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत

गुस्साये परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, समझाने बुझाने पर नहीं माने
कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजनों ने तीन के खिलाफ दी तहरीर
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। लाइनमैन के साथ बिजली ठीक करने गये युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। करीब साढ़े सात घंटे चले जाम के बाद थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजनों ने जाम खोला और तब शव को उठाया। पीडि़त के भाई ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
नवाबगंज थाने के गांव पहाड़पुर निवासी पप्पू का गांव मिलिकिया में खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ खड़ा है। उसी के बीच में गांव के ही निवासी निर्जेश कुमार गंगवार के नलकूप को गई एचटी विद्युत लाइन आ रही थी। उसे कटवाने के लिए पेड़ को खरीदने वाले युवक ने गांव मिलिकिया निवासी कलक्टर सिंह से बात कर कुछ देर के लिए लाइन के तारों को खुलवाने की बातचीत की। जिस पर रविवार सुबह लगभग 11:30 बजे नगर के मुहल्ला बरतल निवासी संविदा कर्मी अनिल कुमार दीक्षित गांव फतनपुर निवासी अपने साथी के साथ गांव पहुंकर नलकूप पर गये और अनिल कुमार दीक्षित ने लाइनमैन राजीव कुमार से शट डाउन लेने की बात कहकर कलक्टर सिंह को नलकूप के ट्रांसफार्मर की लाइन को खोलने को कहा। कलक्टर सिंह ने जैसे ही ट्रांसफार्मर पर चढक़र एचटी लाइन के तारों को खोलना शुरू किया, तभी करंट से झुलसने से कलक्टर सिंह की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पत्नी नीतू समेत परिजन शव पर चीख पुकार करने लगे। लोगों ने लाइनमैन अनिल कुमार दीक्षित को पकड़ लिया। घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय तथा एसएसआई रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उच्चाधिकारी को बुलाने की जिद कर शव को उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत, लेखपाल वीना देवी, नरेश कुमार, लालू यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। पुलिस ने मृतक के भाई बालिस्टर सिंह की सूचना पर शव के पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। पुलिस लाइनमैन को हिरासत में लेकर थाने लाने लगी, तो ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने की जिद कर उसे ले जाने से इनकार कर दिया। जिस पर थाना प्रभारी की परिजनों से नोकझोंक हुईं। पुलिस लाइनमैन को थाने ले आई। पुलिस ने शव को ले जाने के लिए ट्रैक्टर मंगवाया, तो महिलाओं ने चालक को गाली- गलौज कर मौके से भगा दिया। सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को दोवारा मंगवाकर लगभग 7 घन्टे बाद शव को गांव से भिजवाया। मृतक के पुत्र हिमांशु 10 वर्ष, दीपक 8 वर्ष, अंशुल 6 वर्ष व पुत्री परी 3 वर्ष है। मृतक अपने भाइयों बालिस्टर सिंह, सोनू, भगवानदीन उर्फ नन्हें व बहन गुड्डी में दूसरे नंबर का था। थाना पुलिस को मृतक के भाई सोनू ने लाइनमैन समेत तीन लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *