लोकायुक्त की छापेमारी में रिटायर्ड आबकारी अफसर के घर मिले नोटों का ढेर, सोने की ईंट और गहने

समृद्धि न्यूज। इंदौर व ग्वालियर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के 8 ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में एक करोड़ नगदी के साथ ही करोड़ों का हिसाब-किताब मिला है।
मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अलीराजपुर से दो माह पूर्व रिटायर्ड हुए भदौरिया के इंदौर में 7 और ग्वालियर में 1, कुल 8 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया, जिसमें करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है।
इंदौर में रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के आवास पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। 5 घंटे की तलाशी अभियान के दौरान करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा हुआ। लोकायुक्त को कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि अलीराजपुर से रिटायर हुए आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया के पास आय से अधिक संपत्ति है। जानकारी पुष्ट करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने इंदौर और ग्वालियर स्थित उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारे की। इंदौर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के फ्लैट से छापे के दौरान एक करोड़ की नगदी, डेढ़ किलो सोने के बार (ईंट), बरामद हुए हैं। इसके अलावा लोकायुक्त की टीम को जांच के दौरान कई प्लॉटों के कागजात मिले हैं। साथ ही कई लग्जरी वाहन भी मिले हैं। उनके फ्लैट के नीचे ही खड़ी फॉच्र्यूनर और इनोवा वाहन इनमें शामिल है। आबकारी विभाग में धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 1987 में भर्ती हुए थे, पूरी सेवा के दौरान उनका दो करोड रुपए के आसपास वेतन बनता है। लोकायुक्त टीम को जांच में पता चला है कि भदौरिया के बेटे सूर्यांश भदौरिया और बेटी का संबंध फिल्म इंडस्ट्री से है। शक है कि दोनों ने फिल्मों में निवेश किया है, यह भी आशंका है कि इस निवेश के जरिए काली कमाई को वैध स्वरूप देने की कोशिश की गई हो सकती है। वह किन लोगों से जुड़ा है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *