नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। कस्बे के बीच चौराहे पर साइकिल सवार युवक को डंपर ने रौंद दिया। जिससे युवक के पैर टूट गयेेेे। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तथा थाना पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने डंपर व उसके चालक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला डिलारा निवासी सेवाराम पुत्र विश्वनाथ 40 वर्ष किसी काम से साइकिल से नवाबगंज बाजार आया था। जैसे ही कस्बे के मेन चौराहे पर पहुंचा, तभी मंझना की तरफ से आए डंपर ने साइकिल सवार के ऊपर डंपर चढ़ा दिया। जिससे युवक के दोनों पैर टूट गयेे। सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने मौके पर समस्त थाना पुलिस को बुलाकर डंपर और उसके चालक को हिरासत में लिया। घटना की सूचना १०८ एंबूलेंस को दी गयी। घायल को अस्पताल पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। काफी संख्या में पुलिस बल होने के कारण कोई घटना घटित नहीं हुई।
डंपर से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत
