Headlines

मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी ने चौक पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मणिपुर हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप के नेतृत्व में चौक पर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है, लेकिन केंद्र सरकार मौन है। प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया। इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है। ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है। पार्टी ने मांग की है कि मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीडि़त परिवार को न्याय दिया जाए, राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाएजाएं, महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। इस मौके पर नदीम शाह, आलम जेब खान, जगतपाल शाक्य, सलमान खान, जितेंद्र दीक्षित, रामकिशन कश्यप, सोनू कुशवाह, अमरदीप शाक्य, गौतम कश्यप, रामप्रकाश बाथम, राज गौरव पांडे, प्यारे वारसी, अजय कुमार पाल, नाजिम हुसैन, विक्रम सिंह, नाहर सिंह यादव उर्फ बाबा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *