मोटर साइकिल व रुपये छीनने का आरोप
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी अनूप कुमार पुत्र रंगलाल ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पीडि़त अपने गांव से रोज पल्लेदारी का काम करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से गल्ला मंडी में जाता है। बीती रात पीडि़त गल्ला मंडी से वापस अपने घर जा रहा था। गांव में घुसते ही गांव के रिंकू पुत्र गंगाराम मेन रोड पर अपनी भैंस को बांधे हुए थे। मेन रोड से निकलने के लिए इनसे भैंस हटाने के लिए कहा गया, इतने में ही रिंकू आगबबूला होकर गाली-गलौज करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो इतने में ही उसके परिजन ओमवीर तथा खुन्नू पुत्रगण गंगाराम और रिंकू की मां सभी एक राय होकर पीडि़त के साथ मारपीट करने लगे और उपरोक्त लोगों ने मेरी मोटरसाइकिल तथा 1000 मुझसे छीन लिये। मेरी मोटरसाइकिल रिंकू के घर पर खड़ी है। जो नहीं दे रहा है। वहीं पीडि़त का कहना है कि पुलिस मुकदमा न लिखकर समझौते का दबाव बना रही है।
भैंस न हटाने पर गाली-गलौज व मारपीट
