Headlines

अभाविप ने स्कूलों में चलाया स्वच्छता अभियान

शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत जिला फर्रुखाबाद द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता परिसर अभियान विद्यालयों में चलाया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने एक नारा दिया स्वच्छ परिसर स्वस्थ परिसर। नगर इकाई फतेहगढ़ द्वारा डीएन कॉलेज के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही साफ-सफाई के प्रति लोगों को भी जागरुक किया गया। अभाविप के पदाधिकारियों ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का सपना बापू जी ने देखा था। आज उनका सपना साकार हो रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक सचिन, प्रवासी के रूप में जिला सहसंयोजक केसर बहन, विभाग संगठन मंत्री हरिओम उपस्थित रहे। शमशाबाद नगर इकाई में स्वच्छता परिसर अभियान ए0वी0 इंटर कॉलेज में चलाया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजक अभिषेक, प्रवासी के रूप में विभाग संयोजक शिवम, जिला संयोजक प्रियांशु सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *