मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन इंटररसेप्शन, डायवर्सन, एस.टी.पी. का किया निरीक्षण

एस0टी0पी0 सयंत्र को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर शुरू करने के निर्देश दिये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंडलायुक्त अमित गुप्ता द्वारा फतेहगढ़ में निर्माणाधीन इंटररसेप्शन, डायवर्सन एवं एस0टी0पी0 एव पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल व एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र कुटरा का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त द्वारा उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) इकाई कानपुर को एस0टी0पी0 सयंत्र को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर शुरू करने के निर्देश दिये। पुलिस ट्रांजिट हॉस्टल का कार्य जल्द पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को दिए गए। इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ का निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त द्वारा आयुध अनुभाग, राजस्व अनुभाग, अभिलेखागार व अन्य पटलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मंडलायुक्त द्वारा सभी राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन वादों की जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *