फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में छिनैती के प्रयास में पुलिस ने एक अभियुक्त को देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस सहित 02 साथी महिला अभियुक्त के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 10700/- रुपये नकद, एक छोटा मोबाइल बरामद किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक २६ मई को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा सुधा दुबे पत्नी विनोद दुबे निवासी नेकपुर चौरासी की गुमटी के पास गले से चेन छीनने का प्रयास किया गया था। घटना के सम्बन्ध में रमन मिश्रा पुत्र संतोष कुमार मिश्रा निवासी भोलेपुर रेलवे क्रासिंग के पास फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ की तहरीर के आधार पर दिनांक 27.05.2025 को मु0अ0सं0 132/2025 धारा 304(1)/62 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा थाना कादरीगेट पर दिनांक 19.05.2025 को मु0अ0सं0 144/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कोतवाली फतेहगढ़ व थाना कादरीगेट पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्त 01 दीपक उर्फ अच्छू पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी गान्धी नगर तकीपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ के कब्जे से 01 देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित व अभियुक्ता सोनिया उर्फ सोनी उर्फ योगिता पत्नी अमित कुमार उर्फ भीम निवासी सहारा थाना बिछवा जनपद मैनपुरी, विनीता उर्फ पल्लो पुत्री नोहचल निवासी सहारा थाना बिछवां जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 10700/-रुपये नकद व 01 छोटा मोबाइल रंग काला बरामद किया है।
छिनैती के प्रयास में दो महिला अभियुक्तों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
