(मुरादाबाद)। कोतवाली से सटी कचहरी में बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार दो आरोपियों ने महिला अधिवक्ता पर तेजाब से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने कनपटी पर तमंचा रखकर धमकी भी दी। तेजाब से महिला अधिवक्ता के सिर के बाल और कपड़े झुलस गए। दिनदहाड़े कचहरी में हुई इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला निवासी महिला अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने किरायेदार के साथ बाइक से बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे कचहरी पहुंचीं। किरायेदार उन्हें कचहरी में छोड़कर चले गए। तभी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी सचिन कुमार और उसका रिश्तेदार उधमसिंह नगर के जसपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबरा निवासी नितिन कुमार बाइक से आ गए। आरोपियों ने महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से उनके कपड़े, सिर के बाल झुलस गए। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनकी कनपटी पर तमंचा रख दिया और कहा कि उन्हें बेहतरीन तोहफा देंगे। महिला अधिवक्ता के शोर मचाने पर अन्य वकील मौके पर आ गए तो आरोपी भाग निकले। ठाकुरद्वारा नगर के मोहल्ला फतुल्लागंज निवासी अधिवक्ता शशि बाला पत्नी परमजीत सिंह गुरुवार की सुबह करीब 10:30 बजे किरायेदार सत्येंद्र सिंह के साथ बाइक से अपने चैंबर पर जा रही थीं। कुछ दूरी पर सत्येंद्र उसे छोड़कर चला गया। महिला अधिवक्ता शशि बाला का आरोप है कि इसी दौरान पीछे से उत्तराखंड के थाना कुंडा के गांव लालपुर निवासी सचिन कुमार पुत्र महावीर सिंह और उसका रिश्तेदार थाना जसपुर के गांव महुआ डाबरा निवासी नितिन कुमार ने उसका चेहरा विकृत करने के उद्देश्य से तेजाब डाल दिया। इतना ही नहीं दोनों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी।
इस दौरान अधिवक्ता द्वारा शोर मचाने पर अन्य अधिवक्ता व वादकारियों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि सचिन कुमार और नितिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुरादाबाद में महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक
