शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ थाना पुलिस ने 151 की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस अपराध रोकने व अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चला रही। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की है। पकड़े गये आरोपियों में रंजीत कुमार पुत्र रामप्रसाद, सुनील कुमार, मुकेश कुमार पुत्रगण रामावतार निवासीगण ग्राम दनियापुर थाना शमशाबाद, उमा शंकर पुत्र चरण लाल, धर्मेंद्र पुत्र उमाशंकर निवासी मोहल्ला सरैया थाना शमशाबाद, अनमोल पुत्र अनूप कुमार निवासी ताड़ वाली हवेली तथा हनी पुत्र विपिन कुमार निवासी टिकुरिया नगला थाना शमशाबाद सभी लोगों के खिलाफ थाना पुलिस द्वारा 151 की कार्रवाई की गई है। यह सभी लोग शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप है।