अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रिय महिला सदस्य गिरफ्तार

मैगजीन सहित चार पिस्टल व मोबाइल फोन बरामद
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ।उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की एक सक्रिय महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। जनपद लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से गिरफ्तार की गई महिला का नाम मुस्कान तिवारी है जो जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और इसके पास से चार पिस्टलें,सात मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को काफी समय से अवैध असलहों और कारतूस की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के पूर्वांचल में सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन तथा कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।उल्लेखनीय है कि इस संबंध में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा विगत में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करते हुए बीते 20 नवंबर वर्ष 2024 को जनपद गाजीपुर के थाना करीमुद्दीनपुर निवासी अंकित कुमार पाण्डेय तथा 15 दिसंबर वर्ष 2024 को मुस्कान तिवारी और उसके साथी सत्यम यादव को दो पिस्टल के साथ जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ तथा अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ था कि इस अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग का सरगना जनपद जौनपुर के थाना सरपतहा निवासी शुभम सिंह है, जिसका एक संगठित गिरोह है। इस गैंग का नेटवर्क पंजाब, उत्तर प्रदेश,बिहार तथा दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है।शुभम सिंह के असलहा तस्कर गैंग के सदस्यों के संबंध में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी अभियुक्ता मुस्कान तिवारी जमानत पर छूटने के बाद फिर से अपने गैंग से जुडकर असलहा तस्करी में सक्रिय हो गई है। इस क्रम में निरीक्षक श्री सिंह द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि जरिये विश्वस्त सूत्र ज्ञात हुआ कि शुभम सिंह गैंग की सक्रिय सदस्य मुस्कान तिवारी असलहों के साथ मेरठ से आ रही है।इस सूचना पर एसटीएफ वाराणसी की टीम,जो अभिसूचना संकलन हेतु लखनऊ में भ्रमणशील थी, द्वारा स्थानीय पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मी को साथ लेकर कैसरबाग बस स्टेशन के पास पहॅुचकर मुस्कान तिवारी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्ता मुस्कान तिवारी से पूछताछ व अभिसूचना संकलन से पाया गया कि एसटीएफ वाराणसी द्वारा मुस्कान तिवारी व उसके साथी सत्यम यादव को बीती 15 दिसंबर वर्ष 2024 को जनपद सुल्तानपुर में गिरफ्तार करते हुए इनके पास से दो पिस्टलें बरामद करके जेल भेज दिया गया था। जेल से छूटने के बाद इसके द्वारा फिर से गिरोह के सरगना शुभम सिंह के सम्पर्क में आकर असलहा तस्करी का काम शुरू कर दिया गया।असलहा तस्करी में काफी पैसा है।मुस्कान तिवारी शुभम सिंह के प्रभाव में आ गयी। सरगना शुभम सिंह द्वारा योजना बनाई गई कि दो लोगों के एक साथ असलहा लेने जाने पर पकड़े जा रहे हैं।अब आगे से गैंग के सदस्य अकेले ही असलहा लेने देने के लिये जायेगें।इसी क्रम में मुस्कान तिवारी अकेले ही मेरठ असलहा लेने गयी थी। शुभम सिंह द्वारा बताया गया कि मेरठ में शोहराबगेट बस स्टेशन के पास एक लड़का चार पिस्टल लाकर देगा।इसके लिये उसे 50 हजार रूपये मिला था।प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है।उसे जनपद जौनपुर के शाहगंज में लाकर देना है।इसी योजना के तहत मुस्कान तिवारी मेरठ से पिस्टल लेकर बस द्वारा कैसरबाग बस स्टेशन पर आयी थी,जहाॅं से शाहगंज के लिये बस पकड़ना थी।उल्लेखनीय है कि मुस्कान तिवारी द्वारा पूछतांछ के दौरान यह भी बताया गया है कि उसके द्वारा पूर्व में कई बार कारतूस व असलहा लाकर शुभम सिंह के बताये स्थान पर दे चुकी है।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना वजीरगंज लखनऊ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जायेगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *