फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्थित सेंट पॉल्स ब्राइटन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आदर्श सिंह चौहान का ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 9वीं में चयन होने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ एवं बच्चों ने खुशी जाहिर कर छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधिका रोहतानी विश्वाशी, डायरेक्टर रोजीशन विश्वाशी एवं प्रधानाचार्य डॉ0 अवधेश यादव ने छात्र एवं उसके अभिभावकों को बधाईयां देते हुये बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया की छात्र हमेशा से अपनी पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा है। उसकी सफलता, उसकी लगन व शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। प्रधानाचार्य ने बताया की सैनिक स्कूल में चयनित होना बड़ी उपलब्धि है। इस परीक्षा में पूरे देश के बच्चे प्रतिभाग करते हैं।
आदर्श चौहान का सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में हुआ चयन
