संयुक्त टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई,करीब डेढ़ दर्जन प्रतिष्ठानों पर किया गया निरीक्षण व लिया गया नमूना संग्रहण
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आगामी त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है तथा निरीक्षण और नमूना संग्रहण की ताबड़तोड़ कार्रवाई तेज कर दी गई है।इस कड़ी में रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा करीब डेढ़ दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा संदिग्ध खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहण की कार्रवाई की गई।मालूम हो कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के पत्र के अनुपालन में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के अनुमोदन द्वारा टीम गठित की गई है। उपजिलाधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तथा सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में रविवार को गठित सचल दल टीम द्वारा लगभग 15 से 20 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और संदिग्ध खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहण किया गया। इसमें तहसील रुदौली/सोहावल मे उप जिलाधिकारी रुदौली/उप जिलाधिकारी सोहावल के नेतृत्व में तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर यादव,संतोष कुमार साहू,अनूप सिंह,श्रीमती सुमित चौधरी तथा हिमांशु जयंत द्वारा रुदौली/ सोहावल तहसील में कार्रवाई की गई।इस कारवाई में रामजी स्वीट मवई रुदौली से एक नमूना खोआ,कफील स्वीट मवई रुदौली से एक नमूना गुलाबजामुन,वर्मा स्वीट सोहावल से एक नमूना खोआ,न्यू बर्मा स्वीट सोहावल से एक नमूना खोआ तथा 12 किलो इमरती जिसका मूल्य 2400 रूपया था,का विनष्टीकरण कराया गया।
इसी क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य II मानिक चंद्र सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अजय कुमार सोनी द्वारा कार्रवाई की गई।इस कारवाई में आशुतोष एजेंसी (जगदीश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद) देवनगर कॉलोनी अयोध्या से एक नमूना मटर की दाल का तथा संदेह होने पर 600 किलोग्राम मटर की दाल ( 20 बोरा प्रति बोरा 30 किलोग्राम) जिसका कुल मूल्य 27 हजार रुपया है,का खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में सीज कर दिया गया।इसके साथ ही बद्रीश कुमार यादव पुत्र संतराम यादव (यादव मिष्ठान का कारखाना) देव नगर कॉलोनी से एक नमूना खोआ का तथा 200 किलोग्राम खोया जिसका कुल मूल्य 77 हजार रुपया है,का संदेह होने पर विनष्टीकरण कराया गया।सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। मानिक चन्द्र सिंह ने बताया कि उनके निर्देशन तथा नेतृत्व में होली पर्व पर आमजनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु जनपद में लगातार प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जाती रहेगी।