मोहम्मदाबाद में हो रहा मिट्टी खनन कैमरे में हुआ कैद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन सिपाही की मौत के बाद भी अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मोहम्मदाबाद में सोमवार को हो रहे खनन को हमारे संवाददाता ने कैमरे में कैद किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि 12 बजे थाना नवाबगंज के गांव नगला चंदन में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे सिपाही रोहित कुमार को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। जिस पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार ने तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद जनपद में अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मीरपुर में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को कैमरे में कैद किया गया। बताते चलें कि खनन माफिया 100 घन मीटर मिट्टी की निजी कृषि कार्य हेतु परमीशन लेते हैं। उसकी आड़ में अवैध खनन करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में खनन से हो रहे गड्ढों में डूबकर कई बच्चों व ग्रामीणों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं जब इस संबंध में एडीएम सुभाषचंद्र प्रजापति से शिकायत की गयी, तो उन्होंने खनन अधिकारी संजय सिंह को मौके पर जाकर जांच करने को कहा। वहीं खनन अधिकारी ने बताया कि मौके पर फोर्स भेजा गया था, खनन माफिया फरार हो गये।
सिपाही की मौत के बाद भी नहीं चेता प्रशासन
