फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खनन मामले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनन में लिप्त बबना चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि थाना नवाबगंज के ग्राम नगला चंदन में खनन माफियाओं ने आरक्षी रोहित कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिस पर उप निरीक्षक संतोष कुमार की तहरीर पर खनन माफिया प्रदीप यादव पुत्र सहवीर यादव निवासी चंदन नगला नवाबगंज व भूपेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र यादव निवासी नगला लाहौरी मेरापुर को बीते दिन ही मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था। जांच में खनन मामले में दोषी नवाबगंज के बबना चौकी प्रभारी भूकेन्द्र सिंह, थाना जहानगंज के हेड कांस्टेबिल सुनील यादव, थाना नवाबगंज के कांस्टेबिल चमन सिंह, कर्मवीर सिंह व कांस्टेबिल 112 टिंकू को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने निलंबित कर दिया है।
खनन मामले में बबना चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित
