Headlines

सीएम के दौरे को लेकर पंछी विहार और डियर पार्क में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवाबगंज में नवस्थापित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं। सीएम की संभावित मौजूदगी को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में है — लेकिन सबसे ज्यादा हलचल यूपी टूरिज्म और वन विभाग के बीच है।
नवाबगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद पंछी विहार और डियर पार्क इन दिनों प्रशासनिक रडार पर हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम के आगमन से पहले पंछी विहार को एक बार फिर करोड़ों की लागत से संवारने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, डियर पार्क में चीतल हिरणों की गिरती संख्या और उसके संरक्षण को लेकर भी बातचीत होने की उम्मीद है। नेताओं का संभावित ठहराव, को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों सबकुछ चुस्त दुरुस्त करने मे लगे हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ मंत्री, भाजपा के दिग्गज नेता और अधिकारी भी इस दौरे में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में उनके नाश्ते, दोपहर का भोजन और ठहराव की व्यवस्था पर्यटन विभाग के गेस्टहाउस और रेस्तरां में किए जाने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी दिन रात निरीक्षण कर रहे है। विभागीय अधिकारी सीएम ड्यूटी समझकर मैदान में उतर चुके हैं। सफाई से लेकर सुरक्षा तक, हर मोर्चे पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *