5 सितंबर तक ब्यौरा ऑनलाइन बोर्ड भेजा जायेगा
छात्रों का विवरण त्रुटिपूर्ण होने पर कक्षाध्यापक/प्रधानाचार्य होंगे जिम्मेदार
फर्रुखाबाद,समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण आवेदन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके अनुसार 5 अगस्त तक कक्षा 9 एवं 11 में छात्र-छात्राओं के प्रवेश लिये जा सकेंगे।
शिक्षा सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त तक हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्रायें कक्षा ११ में प्रवेेश ले सकते हैं। २५ अगस्त मध्य रात्रि तक संस्था के प्रधानाचार्य कक्षा 9 एवं 11 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क ५० रुपया प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करेंगे। जिसकी सूचना तथा विद्यार्थी का शैक्षिक विवरण यू.पी. बोर्ड की बेबसाइट पर ५ सितंबर तक भेजेंगेे। 6 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्र-छात्राओं के विवरण में यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा पुन: बेबसाइट पर केवल अपरेटड/संशोधित कियाजा सकेगा। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण स्वीकार नहीं किया जायेगा। 30 सितंबर तक संस्था प्रधानाचार्य द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों के फोटोयुक्त नामावली तथा तत्ससंबंधी कोष पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने हेतु डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी। छात्र-छात्राओं के विवरण को उनके कक्षाध्यापक एवं प्रधानाचार्य विद्यालयीय अभिलेखों से भलीभांति चेक करके ही अपलोड करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित कक्षाध्यापक एवं प्रधानाचार्य पूर्ण रुप से जिम्मेदार होंगे।
कक्षा 9 एवं 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण ५ अगस्त तक होंगे
