या हुसैन के नारों के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुई ताजिया

चुनार। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों निकाली गई ताजिया गमी के माहौल में कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक हो गई इस दौरान या हुसैन के नारों से गूंज रहा था। नगर के दरगाह शरीफ, गंगेश्वरनाथ स्थित नबाव साहब कि कोठी , बेलबीर, पीरवाजी शहीद, लाल दरवाजा, चौक, सर्राफा बाजार आदि मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्र के सीखड़, रामगढ़, धनैता, मझरा, पचराव, सुरसी, आराजी लाइन आदि गांवों से गमी के माहौल में ताजिया निकाली गई जो देर शाम कर्बला में दफना दी गई।
इस दौरान युवकों ने लाठी डंडे,तलवार आदि से अपने कला करतब का खूब प्रदर्शन किया। ताजियेदारों के लिए नगर में जगह जगह पानी, नाश्ता आदि कि व्यवस्था किया गया था। सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य,निरीक्षक अपराध शाखा सत्येंद्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी कस्बा सुजीत कुमार सेठ, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव,श्रीभगवान दलबल के साथ मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *