फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माता अहिल्याबाई होल्कर की 299वी जयंती जनशताब्दी शुक्रवार को जनपद न्यायलय परिसर में चेम्बर नंबर 39 लाल बहादुर शास्त्री अधिवक्ता भवन में मनायी गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनके चित्र के समक्ष केक काटा। अहिल्याबाई होल्कर के राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बताया कि रानी अहिल्याबाई होलकर ने कैसे पति व पुत्र की मृत्यु के बाद स्वयं व राज्य को संभाला। उन्होंने अपने शासनकाल में सैकड़ो मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। उनके आदर्श हमेशा समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव, सुभाष चन्द्र पाल, विजय बहादुर पाल, सरनाम सिंह, रामनरायन पाल, देवेंद्र पाल, अनिल पाल, प्रमोद कुमार, नवनीत पाल, अशोक कुमार पाल, अजीत कुमार, सुभाष चन्द्र शाक्य, शिशुपाल सिंह यादव, दीप राजपूत, वीरेन्द्र सिंह पाल, अधिवक्ता गण मौजूद रहे
अधिवक्ताओं ने केक काटकर मनायी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती
