शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। एक माह की छुट्टी के बाद शिक्षा के मंदिर पुन: खुल गये। हालांकि पहले दिन बच्चों की संख्या न के बराबर रही।
जानकारी के अनुसार एक माह यानी जून की छुट्टी के बाद ०१ जुलाई को शिक्षा के मंदिर खुले। शमशाबाद के शाह आलमपुर विद्यालय में ४० छात्र-छात्रायें पंजीकृत हैं। जिसमें पहले दिन मात्र ०७ बच्चे ही विद्यालय पहुंचे। मिड-डे-मील में खीर बनायी गयी। जो बच्चों को परोसी गयी। बच्चों ने बड़े चाव से खीर खायी। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका प्रेम कुमारी, सहायक अध्यापक अमित कुमार, शिक्षामित्र मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय अलेहपुर पीत धौलेश्वर में 108 छात्र-छात्राएं पंजीकरण हैं। जिनमें से 10 छात्र छात्राएं ही उपस्थित रहे। बताते चलें कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किये हैं कि बच्चों का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराया जाये। कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे।