पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से बोला हमला, हत्या का प्रयास
पति ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र, दिये कार्यवाही के आदेश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेरठ, औरैया के बाद अब फर्रुखाबाद में भी पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है। उधर पत्नी का आरोप है कि पति हाथ पैर बांधकर उसके साथ गलत काम करता था।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली के गांव बुढऩामऊ निवासी राजेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं। संदीप ने एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है वह अपनी पत्नी रंजना के साथ सो रहा था। इस दौरान पत्नी रंजना ने उसके गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। संदीप का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी से हाथ पैर जोडक़र अपनी जान बचाई। पत्नी उसी दिन से अपने मायके चली गई है, लेकिन जब घर में देखा तो एक और धारदार हथियार रखा मिला। संदीप को डर था कहीं सोते समय यह हथियार से उसका कत्ल न हो जाए। इसलिए वह अपने पिता के पास सो रहा है। संदीप का कहना है कि पत्नी रंजना चरित्रहीन महिला है। वह लगातार अपने प्रेमियों से बात करती थी। जब भी वह अपनी पत्नी के पास जाता वह आत्महत्या करने की धमकी देती थी। फिलहाल रंजना अपने मायके में है, लेकिन परिवार वालों में दहशत है। संदीप का कहना है कि वह अक्सर उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला देती थी और फिर अपने प्रेमी से घंटों बात करती। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं। उधर संदीप की पत्नी रंजना का भी गंभीर आरोप है कि पति उसके साथ सही बर्ताव नहीं करता है। गांव की ही एक लडक़ी से उसके अवैध संबंध हंै। जिसके चलते वह मुझे तलाक देना चाहता है। वहीं रंजना का यह भी आरोप है कि अक्सर संदीप उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ शारीरिक संम्बंध बनाता था। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी, लेकिन अभी पूरे मामले में पुलिस की जांच बाकी है, हालांकि आरोप प्रत्यारोप दोनों एक दूसरे पर लगा रहे हैं। बीेते एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई है।
मेरठ, औरैया के बाद अब फर्रुखाबाद में भी पत्नी बनी हैवान
