भक्तों ने उत्साह के साथा भ्रमण यात्रा में किया प्रतिभाग
जमकर उड़ा अबीर गुलाल, बाद में मंदिर में हुई स्थापना
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के मुहल्ला जोगपुर में स्थित मंदिर में बुधवार स्थापित होने वाली श्री गणेश जी, माता पार्वती जी, कार्तिकेय जी, नंदी जी व हनुमान जी की मूर्तियों का पंडित संतोष शुक्ला व संत अजय पाल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। पूजन के बाद मूर्तियों को नगर के मुख्य बाजार, बरतल आदि मोहल्लों में भ्रमण कराया गया। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर लोगों ने अबीर गुलाल उड़ाकर जमकर नृत्य किया। इसके बाद मंदिर परिसर में यज्ञ में लोगों ने आहुतियां दीं। हवन पूजन के बाद मंदिर में श्री गणेश जी, माता पार्वती, कार्तिकेय जी, नंदी जी व हनुमान जी की मूर्तियों को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। लोगों ने आयोजित भंडारे में प्रसाद छका। इस मौके पर मुकेश सिंह, ओमपाल सिंह, राकेश सिंह, शुभम, सचिन सिंह, अंकित सिंह, विवेक सिंह, प्रवेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार सिंह, आलोक सिंह, प्रिंश सिंह, शानू, निखिल, प्रवीन कुमार, आकाश सिंह, दीपक कुमार, तनुज गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
हवन पूजन के बाद मूर्तियों की नगर में निकाली गयी भ्रमण यात्रा
