Headlines

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: टाटा ग्रुप देगा हर पीड़ित परिवार को 1-1 करोड़

 समृद्धि न्यूज़। अहमदाबाद में गुरुवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। एयर इंडिया के इस प्लेन में 242 लोग सवार थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस प्लेन में सवार सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है। वहीं बाकी लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी भी राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। वहीं प्लेन हादसे में पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए टाटा ग्रुप ने बड़ा ऐलान किया है। टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर एक बयान जारी किया है। इस बयान में लिखा है, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं। इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं।”

https://x.com/TataCompanies/status/1933159585772367969?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1933159585772367969%7Ctwgr%5Eaee36f68e55b378de1aaddb948b839eaa4e855ae%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2538268906114693046.ampproject.net%2F2505300108000%2Fframe.

टाटा ग्रुप ने ऐलान किया है कि हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा और उन्हें हर जरूरी मेडिकल सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल को फिर से बनाने में भी टाटा ग्रुप मदद करेगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *