गुजरात में क्रैश हुआ वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान

गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के विमान के घायल पायलट की मौत हो गई है। हादसे में घायल एक अन्य पायलट का इलाज चल रहा है। भारतीय वायु सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भर रहा आईएएफ जगुआर दो-सीटर विमान रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल, पायलटों ने विमान में तकनीकी खराबी देखी और उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि एयरफील्ड और स्थानीय लोगों को भी कोई नुकसान न पहुंचे। दुर्भाग्य से एक पायलट को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरे पायलट का जामनगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वायु सेना को जानमाल के नुकसान पर गहरा अफसोस है। वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।’

Pilot who was injured in Air Force jet crash in Gujarat, succumbs to injuries another receiving treatment

भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार को क्रैश हो गया है। ये हादसा बुधवार को गुजरात के जामनगर में हुआ है। भारतीय वायुसेना का ये लड़ाकू विमान जामनगर के सुवारडा के पास एक खेत में जा गिरा जिसकी वजह से विमान में आग लगने की खबर भी सामने आई है। इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। रक्षा सूत्रों ने बताया है कि इस घटना को लेकर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Pilot who was injured in Air Force jet crash in Gujarat, succumbs to injuries another receiving treatment

विमान में दो पायलट सवार थे

गुजरात के जामनगर के पुलिस अधीक्षक यानी एसपी प्रेम सुख देलू ने वायुसेना के लड़ाकू विमान के क्रैश होने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया- “वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे। एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे पायलट को बचाने के लिए अभियान जारी है।”

Pilot who was injured in Air Force jet crash in Gujarat, succumbs to injuries another receiving treatment

ट्रेनिंग मिशन पर था विमान

PTI के मुतबिक, पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार की रात भारतीय वायुसेना के जामनगर स्टेशन के पास एक गांव में ट्रेनिंग मिशन के दौरान क्रैश हो गया। विमान के एक पायलट ने सुरक्षित रूप से इजेक्ट कर लिया।

 

एसपी प्रेमसुख डेलू के मुताबिक, लड़ाकू विमान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव में एक खुले मैदान में क्रैश हुआ और उसमें आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *