समृद्धि न्यूज। विमानन नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की सुरक्षा जांच बढ़ाने का आदेश दिया। यह कदम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के एक दिन बाद उठाया गया है, जिसमें 241 लोगों की मौत हो गई थी।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीसीए नेएयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 बेड़े पर की जांच का आदेश दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय के आदेश के तहत फ्यूल पैरामीटर सिस्टम की जांच होगी। विमान की सुरक्षा के हर मानक की जांच की जाएगी। ये 15 जून से प्रभावी होगी। इसमें टेकऑफ मानकों की भी जांच होगी।
डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा है, 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट एएल-171 (अहमदाबाद-गैटविक) हादसे का शिका हो गई। आगे ऐसी कोई अनहोनी न हो, इसके लिए डीजीसीए एयर इंडिया को संबंधित क्षेत्रीय डीजीसीए कार्यालयों के समन्वय में तुरंत जेनएक्स इंजन से लैस बी787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव का निर्देश देता है।