फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा के सपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगभग एक घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।
लोकसभा के प्रत्याशी डॉ0 नबल किशोर शाक्य के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 मई को जनसभा को संबोधित करने जनपद आ रहे हैं। वह फर्रुखाबाद स्थित क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार 12.20 पर उनका हेलीकाप्टर से आयेंगे और 1.15 तक रुककर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वह हरदोई में जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रस्थान करेंगे।