ऐलानिया कत्ल: तुम्हारे घर भी ईद के दिन होगा मातम, नमाज पढ़ कर घर लौटते समय शिक्षक की गोली मारकर हत्या

समृद्धि न्यूज। अलीगढ़ के जाकिर नगर में ईद से ऐन पहले शुक्रवार देर रात 30 वर्षीय शिक्षक आमिर की रंजिशन गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह नमाज पढक़र घर लौट रहा था।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऐलानिया कत्ल का मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की शाम को मस्जिद में नमाज पढ़ कर घर लौटते समय एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या हो गई। आरोप है कि यह वारदात शिक्षक आमिर के भतीजे ने ही अंजाम दिया है। एक साल पहले उसने शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी थी, ऐलान किया था कि वह शिक्षक को ईद से पहले मार देगा। इस वारदात की वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है। मामला शुक्रवार की देर शाम क्वार्सी थाना क्षेत्र में जाकिर नगर का है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जाकिर नगर में पिछले साल बकरीद के दिन एक युवक की कूलर में करंट उतरने की वजह से मौत हुई थी। उस घटना के लिए युवक के परिजनों का मानना रहा है कि शिक्षक और उसके परिवार वालों की बददुआ की वजह से कूलर में करंट उतरा था, यही नहीं, शिक्षक के परिवार वाले जब मातम मनाने पहुंचे तो आरोपी ने इन्हें धमकी भी दी थी, ऐलान किया था कि बकरीद के ही दिन तुम्हारे घर में भी मातम होगा, उस समय शिक्षक और उसके परिवार वाले अपने घर लौट आए. हालांकि उसी समय से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी।
शिक्षक के परिजनों के मुताबिक उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आरोपी एक साल पहले की धमकी को अंजाम देगा। इसलिए शुक्रवार को शिक्षक निश्चिंत होकर मस्जिद में नमाज पढऩे गया और वापस लौटते समय जैसे ही नुक्कड़ पर पहुंचा, पहले से छिपकर बैठे आरोपी ने सीने में गोली मार दी। शिक्षक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वह लडख़ड़ाकर सडक़ के किनारे मकान की सीढिय़ों पर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी ने दूसरी और तीसरी गोली हाथ व सिर में मार दी, इससे मौके पर ही टीचर की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि परिजनों से आरोपी और आमिर के परिवार के बीच आपसी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में आरोपी ने पूर्व में एलान कर दिया था कि तुमको ईद से पहले मार देंगे। परिजनों ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई हैं, साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *