बारिश से पहले सभी नाले-नालियों की करा ली जाये सफाई: डीएम

जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वां वित्त आयोग की संस्तुति के अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष हेतु अनुदान एवं अवस्थापना विकास निधि की अवमुक्त धनराशि से जनपद के निकायों में कराये जाने वाले कार्यो के चयन के संबंध में जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम ने निर्देशित किया कि सभी नगर पालिका/पंचायत में महत्वपूर्ण चौराहों का सौंदर्यीकरण कराया जाये, सभी की डिजाइन एक तरह की रखी जाये, एक सप्ताह में कार्ययोजना बनाये, बारिश से पहले सभी नाले नालियों की सफाई करा ली जाये, रोड के किनारे कूड़ा न फेंका जाये, एकत्र कर एम0आर0एफ0 सेंटर ले जाया जाये, सभी नगर पालिका/पंचायत बंदर व कुत्ते व आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाये। सभी वाटर कूलर सही करा लिये जाये। फायर हाइड्रेंट भी सही करा लिये जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, निकायों के अध्यक्ष व ईओ व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *