फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बद्री विशाल महाविद्यालय में प्रतिमा पर माल्यार्प कर मनायी गई। देर शाम बढ़पुर स्थित राजपूताना होटल के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 वीरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि क्षत्रिय को एकजुट रहने का आवाह्न किया। वरिष्ठ महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू ने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रदेश सचिव अनिल प्रताप सिंह, मुकेश सिंह राठौर, सुमन राठौर, जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, बृजेश सिंह परिहार मौजूद रहे। अध्यक्षता रणवीर सिंह राठौर ने की।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनायी महाराणा प्रताप की जयंती
