
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वयोवृद्ध गिरिन्द सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी रैसेपुर ज्योता थाना मोहम्मदाबाद हाल निवासी नगला खैरबंद निकट महावीर कोल्ड ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि मोहम्मदाबाद के इंस्पेक्टर गौतम द्वारा अभद्रता की गयी है। अनावश्यक रुप से कोतवाली में बंधक बनाकर रखा गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन न करते हुए ६७ वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को कोतवाली में रखा गया। इंस्पेक्टर कामता प्रसाद व अन्य सिपाहियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गयी है। साथ ही जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य अधिवक्ता डॉ0 दीपक द्विवेदी के माध्यम से अवगत कराया गया है कि ६७ वर्षीय बुजुर्ग गिरिन्द के साथ मारपीट करना तथा सात घंटे तक थाने की हवालात में बंधक बनाकर रखा गया। न्यायोचित कार्यवाही के लिए अधिवक्ता द्वारा इंस्पेक्टर व उनके हमराहों को कानूनी नोटिस भेजा गया है। घटना १५ जून सुबह १० बजे की है। बिना कसूर प्रार्थी को सिपाही ने पकड़कर हवालात में बंद किया और अभद्रता करते हुए सात घंटे तक बंधक बनाये रखा। इंस्पेक्टर कामता प्रसाद ने रंगदारी में पांच हजार रुपये मांगे और लिखित समझौता मांगा। ऐसा न करने पर बंद रखा। मजबूरन सूचना देकर घर से ४० हजार रुपये मंगवाये। जिसमें ३५ हजार देवेश सिंह को दिये, ५ हजार इंस्पेक्टर ने लिये।