नया स्वास्थ्य केंद्र परिसर के कीचड़ मे महिला ने दिया बच्चे को जन्म
हलिया (मिर्ज़ापुर): हलिया क्षेत्र के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौधा मे एम्बुलेंस सेवा 102 के कर्मियों की लापरवाही का एक गंभीर मामला सोमवार रात्रि करीब 11 बजे प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे कीचड से सनी जमीन पर बेटी को जन्म दिया है यह घटना 102 एम्बुलेंस सेवा वाहन के पायलट और ईएमटी की कथित लापरवाही के कारण हुई है लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव निवासी अतीक अहमद की पत्नी अरवी बानो को सोमवार रात्रि प्रसव पीड़ा शुरू हुई थीं अतीक अहमद ने 102 एम्बुलेंस सेवा को फ़ोन किया जिसके बाद एम्बुलेंस उन्हें लेकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौधा के लिए रवाना हुई पीड़ित अतीक अहमद ने आरोप लगाया है की एम्बुलेंस कर्मियों ने उनकी गर्भवती पत्नी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने मे डेढ़ घंटे का समय लगाया जबकि यह दुरी आधे घंटे मे तय की जा सकती थीं उन्होंने यह भी बताया की एम्बुलेंस कर्मियों ने उनकी पत्नी को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौधा के गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंभीर हालत मे उतार दिया स्वास्थ्य केंद्र के भीतर ले जाते समय परिसर के सामने कीचड़ मे ही अरवी बानो ने बेटी को जन्म दे दिया घटना की जानकारी तत्काल जच्चा बच्चा को स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया इस घटना का एक वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है प्रसूता के पति ने लापरवाही बरतने वाले एम्बुलेंस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है इस संबंध मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि मामले कि जांच कराकर कार्रवाई किया जायेगा
