एयर शो एयरो इंडिया 2025 का आज से बंगलूरू में आगाज हो रहा है। 14 फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में भारत की रक्षा ताकत का प्रदर्शन मुख्य आर्कषण होगा।एक ओर जहां रक्षा क्षेत्र से जुड़े स्वदेशी उत्पादों और तकनीक का खास तौर से प्रदर्शन किया जाएगा तो वहीं बेहद मारक क्षमताओं से लैस दुनिया के दो सबसे उन्नत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान, रूसी एसयू-57 और अमेरिकी एफ-35 लाइटनिंग-2 पहली बार एयरो इंडिया शो में भाग लेंगे। यहां एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में आयोजित हो रहे एयर शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. का स्वदेशी यूटिलिटी हेलिकॉप्टर आकर्षण के केंद्र में रहेगा।
कर्नाटक के बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर इंडिया शो 2025 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एयर इंडिया 2025 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की. दोनों ने ही रक्षा सहयोग को और गहरा करने के विषय और साधनों पर चर्चा की. भारत-फिजी संयुक्त कार्यसमूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत तौर पर बनाने को लेकर आपसी सहमति भी जताई गई है.यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे एयर इंडिया 2025 के दौरान बेंगलुरु में हुई. बेंगलुरु में एयर इंडिया 2025 के मौके पर हुई इस मुलाकात में, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु में फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ एक सराहनीय बैठक हुई. हमने रक्षा सहयोग को लेकर कई विषयों पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान, टिकोदुआदुआ ने भी कहा कि फिजी और भारत के बीच एक लंबे समय से सहयोग का इतिहास रहा है और हमें उम्मीद है कि हम अपने संबंधों को और मजबूत बना पाएंगे.
Had appreciative meeting with the Defence Minister of Fiji, Mr. Pio Tikoduadua in Bengaluru. Discussed ways and means to further deepen defence cooperation. We agreed to institutionalize India-Fiji Joint Working Group (JWG) on Defence Cooperation.
कब शुरू हो रहा एयर इंडिया शो?
लड़ाकू विमानों के रिहर्सल उड़ानों की तैयारी के साथ ही शहर में काफी उत्साह का माहौल है. बेंगलुरु बहुप्रतीक्षित एयर इंडिया शो 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. ये 10 फरवरी से शुरू होकर येलहांका वायुसेना स्टेशन पर 14 फरवरी तक चलेगा. लड़ाकू विमानों के उड़ानों में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस समय के इंतजार में हैं. इस एरियल डिस्प्ले एयर इंडिया 2025 में दर्शकों को शानदार हवाई प्रदर्शन देखने को मिलेंगे.
All air assets are set to dazzle the skies at #AeroIndia25 in Yelahanka, Bengaluru.
One day to go : 10th–14th Feb 2025.
Get ready for an unparalleled display of air power, innovation & technology.#AeroIndia25#YearOfDefenceReforms@DefenceMinIndia@SpokespersonMoD… pic.twitter.com/XAYeM0yiaL— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 9, 2025
इसमें भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण और सरंग टीमों की ओर से दिलचस्प एयरबेटिक प्रदर्शन शामिल होंगे. कई देशों की अंतरराष्ट्रीय एयरोबेटिक टीमें और लड़ाकू विमान अपनी आधुनिक हवाई युद्ध और अलग-अलग तरह के कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस एयर शो के दौरान अमेरिकी एफ-35 और रूसी एसयू-57 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे.
मानव रहित विमान भी बनेंगे आकर्षण
एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने कहा, मानवयुक्त एवं मानवरहित विमानों के लिए एवियोनिक्स, यांत्रिक प्रणालियों, इंजन और एयरोस्पेस के क्षेत्र में एचएएल की ओर से विकसित विभिन्न नवोन्मेषी उत्पाद भी इस दौरान आकर्षण का केंद्र होंगे। भारतीय पवेलियन की थीम आत्मनिर्भरता की उड़ान होगी। इसके अलावा एचएएल के इनडोर मंडप में हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एचटीटी-40 सिम्युलेटर, एलसीए एमके1ए लड़ाकू विमान, एलसीए एमके1 ट्रेनर, हिंदुस्तान जेट ट्रेनर एचजेटी-36, एचटीटी-40, एलसीएच और एएलएच एमके IV के मॉडल भी इस दौरान अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
एयरो इंडिया नए भारत की शक्ति व आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि वह बंगलुरू में ‘एयरो इंडिया’ के 15वें संस्करण के दौरान एयरोस्पेस क्षेत्र के भविष्य को देखने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, यह एक ऐसा मंच है जो नए भारत की ‘शक्ति और आत्मनिर्भरता’ को प्रदर्शित करता है। रविवार को बंगलूरू पहुंचे पर सिंह ने आयोजन में 90 से अधिक देशों की भागीदारी को भारत की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में बढ़ते वैश्विक विश्वास का प्रमाण बताया। रक्षा मंत्री एयरो इंडिया 2025 में सोमवार को ‘इंडिया पैवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्व सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, द्विवार्षिक एयरो-इंडिया के 15वें संस्करण में अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकियों और वैश्विक विमानन उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया जाएगा। एयर शो कुल 42,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। 150 विदेशी कंपनियों सहित 900 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ यह आयोजन अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा ‘एयरो इंडिया’ शो होगा। गौरतलब है कि ‘एयरो इंडिया’ एशिया का सबसे बड़ा एयर शो है।
एडवांस एयरक्राफ्ट का होगा प्रदर्शन
एयरो इंडिया 2025 प्रदर्शनी में एडवांस एयरक्राफ्ट, रक्षा प्रणालियों और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें यूएवी यानी मानव रहित प्लेन, नए लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर शामिल हैं.