अमेरिका में नया डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन कामकाज शुरू कर चुका है। कार्यभार संभालने के बाद ट्रंप ने दुनिया को भारत की अहमियत दिखा दी है। अमेरिका और भारत के मजबूत रिश्ते को दिखाते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मारो रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ज ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात की। रुबियो ने तो जयशंकर के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक कर डाली। वहीं, माइक वाल्ज एक अंतरराष्ट्रीय बैठक के दौरान जयशंकर से मिले। दरअसल, जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी। उन्हें अमेरिकी सरकार ने निमंत्रण देकर वॉशिंगटन बुलाया था। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो शीर्ष राजनयिकों के बीच यह बैठक अमेरिकी विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में हुई। द्विपक्षीय बैठक से पहले ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। जयशंकर ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि मार्को रुबियो के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट का पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए मिलकर बेहद खुशी हुई. जिसमें हमने हमारी व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसकी रुबियो बेहद मजबूत वकालत करते रहे हैं. साथ ही अपनी पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. इससे पहले, रुबियो ने अपने कार्यकाल के पहले दिन क्वाड विदेश मंत्रियों से मुलाकात की और अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में अपना काम शुरू किया. बैठक से पहले क्वाड के विदेश मंत्रियों ने रुबियो के साथ अपने देशों के झंडों के सामने तस्वीरें खिंचवाईं.
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक
दरअसल इससे पहले राज्य सचिव के रूप में विदेश विभाग के फॉगी बॉटम और विदेश मंत्री रुबियो ने अपने क्वाड समकक्षों एस जयशंकर, ऑस्ट्रेलिया के पेनी वोंग और जापान के इवाया ताकेशी के साथ अपनी पहली बहुपक्षीय बैठक की. घंटे भर चली बैठक के अंत में चारों नेताओं ने विदेश विभाग में एक ग्रुप फोटो खिंचवाई.
क्वाड वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा कि आज वाशिंगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. हमारी मेजबानी के लिए मार्को रुबियो और उनकी भागीदारी के लिए एफएम पेनी वोंग और ताकेशी इवाया को धन्यवाद. महत्वपूर्ण बात यह है कि क्वाड एफएमएम के उद्घाटन के कुछ घंटों के भीतर ही ट्रम्प प्रशासन के साथ बैठक हुई. यह उसके सदस्य देशों की विदेश नीति में उसकी प्राथमिकता को दर्शाता है. एस जयशंकर ने कहा कि हमारी चर्चाओं में बड़े पैमाने पर सोचने, एजेंडे को मजबूत करने और हमारे सहयोग को तेज करने के महत्व पर सहमति व्यक्त की गई. आज की बैठक साफ संदेश देती है कि अनिश्चित और अस्थिर दुनिया में, क्वाड वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत बना रहेगा.