इटावा: एमनीव विज़न स्कूल, इटावा के लिए यह गौरव का विषय है कि विद्यालय को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की जूनियर डिविजन/जूनियर विंग (JD/JW) इकाई की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विद्यालय में 100 कैडेटों का एलॉटमेंट हुआ है। एनसीसी प्रशिक्षण वर्तमान सत्र से प्रारंभ होगा, जो चरणबद्ध ढंग से संचालित किया जाएगा।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह पहल विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व, टीमवर्क, शारीरिक दक्षता और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। प्रशिक्षण के लिए स्कूल NCC मानकों के अनुसार परिसर में आवश्यक व्यवस्थाएँ—ट्रेनिंग ग्राउंड, परेड प्लेटफ़ॉर्म, एनसीसी कार्यालय एवं भंडारण कक्ष—तेजी से तैयार की जा रही हैं।
नामांकन व चयन प्रक्रिया :
पात्र आयु व कक्षा के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया एनसीसी के निर्धारित मानक मापदण्डों के अनुरूप होगी तथा इसमें ‘पहले आओ–पहले पाओ’ का सिद्धांत लागू नहीं होगा। चयनित कैडेटों को यूनिफ़ॉर्म, समय-सारिणी एवं कैंप संबंधी जानकारी विद्यालय प्रशासन द्वारा पृथक रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि, “एनसीसी इकाई की स्थापना से विद्यार्थियों में आत्म-अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना सशक्त होगी। यह कदम युवाओं को नेतृत्व और समाजसेवा के नए अवसर प्रदान करेगा।”
एमनीव विज़न स्कूल की यह पहल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चरित्र निर्माण व नेतृत्व के क्षेत्र में एक नया मंच प्रदान करेगी।
