अलीगढ़ में कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. जब एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद फायरिंग हो गई. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग के चलते एक छात्र की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. कैंपस में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की सूचना पर तत्काल प्रॉक्टर टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. वहीं जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े छात्र को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल ले जाया गया.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के एबीके यूनियन हाई स्कूल के पास छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हो गई. फायरिंग के दौरान एक छात्र को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. छात्र को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद मौके से फरार हुए आरोपी छात्रों की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं. वहीं पुलिस कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
AMU कैंपस… दिनदहाड़े हुई फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत
