फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना जहानगंज के मौजा रुनी चुरसाई के मजरा विरिया नगला में शनिदेव के मंदिर में अराजक तत्वों के द्वारा शनिदेव की मूर्तियों को खंडित करते हुए मूर्तियां तोड़ डाली। सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो मंदिर के अंदर शनिदेव की मूर्ति टूटी पड़ी थी। मंदिर में मूर्ति टूटी हुई देख भक्तों के होश उड़ गए। जानकारी होते ही ग्रामीणों का जमावड़ा मंदिर परिसर में लग गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मूर्ति तोडऩे वाले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाया। जिससे कोई बवाल नहीं हुआ।
अराजकतत्वों ने तोड़ी शनिदेव की मूर्ति
