लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग के ठीक नीचे एक एंबुलेंस यू.पी.३२ईजी३७७९ को लापरवाही से खड़ा कर दिया गया। यह वाहन उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग की इमरजेंसी सेवाओं में उपयोग होने वाली वैन है।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक और परिचालक किसी ई-रिक्शा से मामूली टकराव के बाद उसे छोडक़र वाद-विवाद करने चले गए। इस गंभीर लापरवाही के चलते अगर इमरजेंसी में कोई ट्रेन या मालगाड़ी आ जाती, तो रेलवे क्रॉसिंग को बंद करना असंभव हो सकता था। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। यह कोई नई बात नहीं है, आये दिन ऐसी घटनायें देखने को मिलती हैं। ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे उन्हें आगे के लिए सबक मिल सके।
रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी पशुपालन विभाग की एंबुलेंस
