डीसीएम से टूटा था पोल, जेई ने डीसीएम चालक से लिया था हर्जाना
शीघ्र ही पोल न बदला गया, तो भाकियू स्वराज गुट करेगा आंदोलन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। डीसीएम द्वारा टूटे विद्युत पोल में विद्युत का प्रवाह होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही पोल को न बदला गया, तो आंदोलन चलाया जायेगा।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जटवारा में कब्रिस्तान के पास लाइन का पोल विगत दिवस करीब 15 दिनों से टूटा पड़ा है। जिस पर विद्युत लाइन का प्रवाह हो रहा है। जिससे बड़ी घटना घटने से इन्कार नहीं किया जा सकता। जेई विद्युत जावेद को कई बार अवगत कराया जा चुका है। बताते हैं कि जेई द्वारा जिस डीसीएम से पोल टूटा था उससे मोटी रकम तो वसूल कर ली गयी, परंतु पोल ठीक कराना उचित नहीं समझा। भ्रष्ट जेई की कारगुजारियों से कायमगंज की विद्युत व्यवस्था चौपट है। कब बिजली आए कब चली जाए उसे कोई मतलब नहीं। गर्मी के मौसम में जनता परेशान है। जेई, एसडीओ और एक्सईएन समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन स्वराज जल्द ही बड़ा आंदोलन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चलाएगी। जिसके लिए उच्च अधिकारी जिम्मेदार होंगे। समय रहते यदि जावेद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर टूटे पोल को ठीक कराये व विद्युत रोस्टर के अनुसार दी जाए। इस मौके पर मुन्नालाल सक्सेना, मंजेश यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कभी भी हादसे का सबब बन सकता है टूटा विद्युत पोल
