संकिसा, समृद्धि न्यूज। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज में ग्राम पंचायत सहायक नितिन कुमार राठौर की किसी वस्तु से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले में पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बुधवार को ग्राम साहबगंज में नितिन के परिवार की स्वर्गीय दादी की बरसी का कार्यक्रम था। बुधवार रात नितिन बरसी का कार्यक्रम निपटाकर अपने निर्माणाधीन मकान पर रोज की तरह चारपाई पर सो गया और नितिन के माता-पिता पास बने दूसरे मकान में सोए थे। बरसी कार्यक्रम में आए रिश्तेदार छत पर सो गए। पत्नी किरण अपने 5 वर्षीय पुत्र यशवर्धन के साथ मायके पटियाली गई हुई थी। नितिन का छोटा भाई श्यामू गुजरात के बड़ौदा में प्राइवेट नौकरी करता है। गुरुवार सुबह 5:00 बजे जब नितिन चारपाई से नहीं उठा, तो परिवार के लोगों ने चादर हटाकर देखा तो चारपाई पर नितिन का शव पड़ा मिला। सिर व चेहरा खून से लथपथ था। यह देख परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे। शोर शराबा सुनकर रिश्तेदार व पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव साहबगंज निवासी रामनरेश सिंह राठौर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है की मेरा पुत्र नितिन कुमार रोज की तरह घर के बाहर चारपाई पर सोया था। गुरुवार सुबह 5:00 बजे परिवार के लोगों ने घर के बाहर आकर देखा तो नितिन का चारपाई पर शव पड़ा था नितिन के सिर में किसी भारी वस्तु से चोट पहुंचाकर अज्ञात लोगों ने नितिन की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मेरापुर थाना पुलिस व कायमगंज सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार ने मौका मुआयना किया। नितिन कुमार की हत्या के बाद से पत्नी किरण, 5 वर्षीय पुत्र यशवर्धन व माता तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। नितिन अपने भाई श्यामू से बड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त घटना के मामले में मेरापुर पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
सिर कुचलकर ग्राम पंचायत सहायक की हत्या, अज्ञात में मुकदमा दर्ज
