फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने फरार चल रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।
जानकारी के अनुसार थाना कंपिल पुलिस व एसओजी टीम नें सर्विलांस की संयुक्त टीम नें दिलीप पुत्र विश्राम, अजीत पुत्र गुड्डू, गौरव पुत्र रतन सिंह उर्फ लालू गिहार, नन्हू पुत्र अतर सिंह निवासी ममापुर कायमगंज को पुलिस नें गिरफ्तार किया है। बीते 6 जून 2025 को सिवारा चौराहा के पास एक बुजुर्ग की बाइक पर आरोपियों ने राकी गिहार को बैठाकर उसकी जेब से दो लाख रूपये चोरी कर लिये थेे। कुछ दिन बाद 14 जून को दो बाइक सवार भुसेरा गाँव की तरफ कम्पिल मार्ग पर सिवारा रोड की ओर चकरोड पर जा रहे थे। पुलिस को देखकर बाइक सवार बाइक छोडक़र फरार हो गये थे, जबकि मौके पर मुठभेड़ में बदमाश रॉकी गिहार को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जबकि रॉकी गिहार की बाइक पर बैठा दिलीप पुत्र विश्राम फायर करते हुए फरार हो गया था। रॉकी गिहार के पैर में गोली लगी थी। गुरुवार को पुलिस मौके से फरार हुए दिलीप, अजीत, गौरव, नन्हू को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 देशी तमंचा व 50560 रूपये नकद बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह ने बताया की चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने फरार चल रहे चार ईनामी बदमाशों को दबोचा
