राजनाथ सिंह का बड़ा बयान! तीनों सेना युद्ध के लिए तैयार रहें! कभी भी पड़ सकती है जरूरत इसलिए रहें तैयार। भारत एक “शांतिप्रिय राष्ट्र” है, लेकिन सशस्त्र बलों को शांति बनाए रखने के लिए युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहले संयुक्त कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा में अमूल्य योगदान के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक युद्ध में साइबर और अंतरिक्ष-आधारित क्षमताओं के रणनीतिक महत्व पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जो भविष्य के संघर्षों की तैयारी की आवश्यकता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारत में शांति है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उकसावे पर तत्काल जवाब दें। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें अपने वर्तमान पर ध्यान रखना होगा। मौजूदा समय में हमारे आस-पास हो रही गतिविधियों पर नजर रखने की जरूरत है। इसके लिए हमारे पास एक मजबूत और राष्ट्रीय सुरक्षा घटक होना चाहिए। हमारे पास हर तरह के इंतजाम होने चाहिए। रक्षा मंत्री ने कमांडरों से सशस्त्र बलों के लिए हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर दर्शन पूजन के लिए आए थे. यहां उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों से आसानी से मुलाकात हो जाती है. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि फिलिस्तीन, इसराइल, यूक्रेन और रूस के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है, उसमें क्या भारत अपने आप को किसी युद्ध के लिए तैयार मानता है. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत का उद्देश्य दुनिया भर में शांति स्थापित करने का है. मैंने अपनी सेना को यही निर्देश दे रखे हैं कि हम शांति के लिए काम करेंगे, लेकिन पूरी दुनिया में जिस तरह की स्थिति है, ऐसे में विश्व और भारत में शांति स्थापना को लेकर सेना को मैंने युद्ध के लिए भी तैयार रहने को कहा है. हमारी सेना किसी भी युद्ध से निपटने के लिए हमेशा तैयार है. राजनाथ सिंह पिछले तीन दिन से लखनऊ में हैं. लखनऊ से सांसद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे थे. पहले दिन सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में “सांस्कृतिक संध्या” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. दूसरे दिन रक्षा मंत्री कैंट में आयोजित ‘ज्वाइंट कमांडर्स सम्मेलन’ में सम्मिलित हुए. शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में गए, जबकि शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन किया. उसके उपरांत 11:30 बजे आलमबाग में आयोजित एक निजी स्कूल में बैठक में कैंट विधानसभा के वरिष्ठ जनों के साथ संवाद किया.